शिकारपुर में एक और युवक मिला कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार रात आई रिपोर्ट में शिकरपुर निवासी एक सैलून संचालक कोरोना संक्रमित मिला। इसके साथ ही जनपद मे अब कुल मरीजों की संख्या 59 हो गई है। वहीं, शिकारपुर नगर क्षेत्र में अब तक कुल 13 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, राहत की खबर यह है कि इस महामारी को पछाड़ने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक जनपद में कुल 23 मरीज कोराना से निजात पा चुके हैं। सीएमओ डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि सोमवार देर रात सैफई लैब से 136 लोगों की रिपोर्ट मिली। जिसमें पांच लोगों का सैंपल रीपीट करने के लिए कहा गया है। साथ ही इसमें शिकारपुर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। नया संक्रमित मरीज शिकारपुर क्षेत्र का सैलून संचालक है। जो पूर्व में पाॅजिटिव पाए गए युवक का दोस्त हैं। संबंधित को एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। एक और कोरोना संक्रमित मिलने से आंकड़ा 59 पहुंच गया हैं। वहीं, दूसरी ओर शिकारपुर में मृतक चिकित्सक के संपर्क में आने के बाद से कोरोना चेन टूटने का नाम नहीं ले रही हैं। शिकारपुर में 25 दिन में अब तक 13 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें एक मृत तो तीन डिस्चार्ज हो चुके हैं और वर्तमान में नौ मरीजों का कोविड-19 अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। अब तक 59 आ चुके कोरोना पाॅजिटिव जनपद में सर्वप्रथम 29 मार्च को कोरोना पाॅजिटिव का पहला मरीज मिला था, हालांकि पहला मरीज 19 अप्रैल को कोरोना को मात देकर आ चुका हैं। वहीं, अब तक नगर, बुगरासी, जहांगीराबाद, शिकारपुर, सिकंदराबाद, वीरखेड़ा और बीबीनगर क्षेत्र से मामले अब तक सामने आ चुके हैं। जिसमें एक मृत, 23 संक्रमण मुक्त और 35 का उपचार चल रहा हैं। तीन की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर हुए डिस्चार्ज सीएमओ डाॅ. केएन तिवारी ने बताया कि मेरठ लैब से सोमवार रात को 16 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें तीन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इनमें एक नगर के साठा निवासी, एक शिकारपुर और एक बुगरासी क्षेत्र का निवासी है। तीनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में भेज दिया हैं। कोट सोमवार रात को दो लैब से प्राप्त हुई रिपोर्ट नए संक्रमण युवक समेत राहत भी लेकर आई। जनपद में नए मरीज के आने पर 59 मामले हो चुके हैं। वहीं, तीन की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में एक मृत, 23 ठीक हुए और 35 का उपचार चल रहा हैं। - रविंद्र कुमार, जिलाधिकार