मयखानों से चंद घंटो में बिकी दो करोड़ की शराब
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। इस कारण जनपद में भी गत 24 मार्च की देर रात से शराब की दुकानें बंद थीं। सोमवार को छूट मिलने पर जनपद में 418 में से 343 दुकानें दोपहर एक बजे खुलीं। इस दौरान पीने वालों के सब्र का बांध ऐसा टूटा कि चंद घंटों में ही लगभग दो करोड़ रुपये की शराब की ब…